ड्रीम इलेवन माईना ने जीता डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट , संगड़ाह टीम बनी उप विजेता
रेणुका विधानसभा क्षेत्र के माईना स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशाल वालिया ने शिरकत की।
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 08-01-2022
रेणुका विधानसभा क्षेत्र के माईना स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विशाल वालिया ने शिरकत की। उनके साथ बतौर विशिष्ट अतिथि जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर उपस्थित रहे।
माईना स्टेडियम में आयोजित डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 32 टीमों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता का फाइनल मैच संगड़ाह व बनाम ड्रीम 11 माईना के बीच खेला गया। जिसमें संगड़ाह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में 38 रनों का लक्ष्य दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए माईना की टीम ने 2.3 ओवर में ही 38 रन का लक्ष्य हासिल कर डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा हासिल किया।
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज़ सचिन उर्फ़ बिट्टू, बेस्ट बैट्समैन जितेंद्र, बेस्ट बॉलर नीतीश, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अनु को चुना गया। डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्यतिथि विशाल वालिया ने युवा खिलाड़ियों एवं स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुझान व शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए जोश पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन रेणुका के लोकप्रिय पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉक्टर प्रेम सिंह की याद में किया जाता है जिन्होंने लगभग 30 वर्षों तक रेणुका की जनता की सेवा की है और रेणुका के विकास में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि रेणुका की जनता के पास एक युवा नेता व विधायक विनय कुमार जैसे नेता है जो लगातार रेणुका के विकास के लिए प्रयासरत है और आने वाले 2022 के चुनाव में भी रेणुका की जनता एक बार फिर से उनको विधानसभा भेजेगी। विशाल वालिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को इनाम बांटे तथा प्रथम विजेता टीम को 31 हज़ार रुपये रुपये व उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपये के कैश प्राइज के साथ साथ ट्रॉफियों भी दी गई।
इस दौरान विशाल वालिया ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए व खेल कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से डॉ. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को ₹11000 भी प्रदान किये। इस दौरान मजदूर नेता प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली , सुनील शर्मा , सचिन, दौलत राम, संजू आदि उपस्थित थे।