डेल्टा प्लस वैरियंट को लेकर हिमाचल में अलर्ट, जांच के लिए दिल्ली भेजे सैंपल

डेल्टा प्लस वैरियंट को लेकर हिमाचल में अलर्ट, जांच के लिए दिल्ली भेजे सैंपल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-06-2021
 
कोरोना के अन्य वैरियंट की अपेक्षा डेल्टा ज्यादा खतरनाक है। सरकार ने डेल्टा प्लस को लेकर प्रदेश में अलर्ट किया है। इस वेरिएंट से ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। प्रदेश सरकार ने वेरिएंट की जांच के लिए 17 नए सैंपल भेजे हैं। इसी सप्ताह सैंपलों की रिपोर्ट आना संभावित है।
 
हर जिले से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सरकार ने फैसला लिया है कि हर दूसरे सप्ताह सैंपल जांच को भेजे जाएंगे। हिमाचल से अब तक दिल्ली के लिए 600 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 32 सैंपलों में यूके स्ट्रेन समेत 17 सैंपलों में डबल म्यूटेंट और 40 से ज्यादा सैंपलों में भारतीय वेरिएंट मिल चुका है।
 
स्वास्थ्य विभाग भी लगातार यही कर रहा है कि जो लोग दोबारा कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं और वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं, उनके सैंपलों को जांच के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है।
 
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रदेश में अभी डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 200 सैंपल लंबित हैं। इसी सप्ताह रिपोर्ट आना संभावित है।