डिस्पोजेबल प्लेट पर महर्षि बाल्मीकि की फोटो छापने का विरोध , महिलाओं ने सीएम को भेजा

डिस्पोजेबल प्लेट पर महर्षि बाल्मीकि की फोटो छापने का विरोध , महिलाओं ने सीएम को भेजा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-09-2020

खाने की डिस्पोजेबल प्लेट पर महर्षि बाल्मीकि की तस्वीरें छापे जाने को लेकर अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद नाहन की महिला विंग ने विरोध जताया है। विरोध स्वरूप महिलाओं ने उपायुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।

दरअसल कुछ दिन पहले सोलन जिला में बद्दी की एक कंपनी ने डिस्पोजेबल प्लेट्स पर महर्षि बाल्मीकि की तस्वीर छापी है जिसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोग विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज विकास परिषद की महिला विंग नाहन ने भी विरोध दर्ज कराया है।

इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को डीसी सिरमौर के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है। महिलाओं का कहना है कि कुछ दिन पहले सोलन में इन प्लेटों में नॉन वेज भी सर्व किया गया और उसके बाद कचरे में फेंक दिया था। वाल्मीकि समाज के लोगों ने इन प्लेटो को इकट्ठा किया और साफ करके सुरक्षित रखा।

अध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद महिला विंग नाहन की अध्यक्ष रिंकू बाला ने बताया कि अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद महिला विंग नाहन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जिस कंपनी ने डिस्पोजेबल प्लेटों पर महर्षि बाल्मीकि की तस्वीर छापी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह भगवान की फोटो प्लेटो पर न छापी जाए।

उन्होंने आग्रह किया है कि जो लेटेस्ट छप चुकी है उन्हें भी डिस्ट्रीब्यूट करने से रोका जाए और जहां-जहां यह प्लेटें सप्लाई की गई है उन्हें भी तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। ताकि महर्षि बाल्मीकि का इस तरह से अनादर न हो।