तीन करोड़ रुपये की लागत से बनेगी धारटी क्षेत्र में सड़कें : डा. बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-09-2020
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा के धारटी क्षेत्र की पूर्ववर्ती सरकारों ने अनदेखी की जिसके परिणामस्वरूप धारटी क्षेत्र के लोग सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे।
उन्होंने कहा कि काश पूर्व कांग्रेस सरकारों ने धारटी क्षेत्र की तरफ ध्यान दिया होता तो आज यहां की स्थिति कुछ ओर ही होती। डा. राजीव बिन्दल आज आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपये की दो सड़कों की पटिटकाओं के अनावरण के अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
डा. राजीव बिन्दल ने आज देवका में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संपर्क मार्ग के कार्य का शुभारम्भ भी किया। उन्होंने 1.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जमटा-कत्याड़ सड़क की उदघाटन पटिटका का अनावरण भी किया।
डा. बिन्दल ने कहा कि देवका क्षेत्र के लोग पिछले 70 सालों से संपर्क सड़क के लिए इंतजार कर रहे थे किन्तु सड़क की उनकी आवश्यकता मात्र ख्वाब बन कर रह गया जो अब जाकर पूर हुआ है। उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र में निहोग-बोहरलीघाट सड़क, बनेठी से गौंत सड़क, बनेठी से डगजार सड़क, बनेठी से नौणी सड़क पंजाहज से चाईमेहड़ोग-धीड़ा सड़क, कन्योनघाट से सेर रेशला सड़क आदि अनेक-अनेक सड़कों का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने धारटी की सुध ली होती तो मेरा किसान, मेरे ग्रामीण भाई को इतने कष्ट नहीं सहने पड़ते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र की सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार में हिमाचल में विकास के नये अध्याय लिखे गए हैं जिससे आम जन का जीवन आसान हुंआ है।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मनीष चैहान, पूर्व प्रधान नरेश कुमार, प्रधान चंच, योगराज ठाकुर, बीडीसी सदस्य भीम दत्त, मोहन सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान जगत राम, प्रीतम, कमला, राजेश के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।