कोरोना काल में निजी बस आपरेटर पहले से ही तीन मई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके है। इसी बीच अब एचआरटीसी से सेवानिवृत हुए पेंशनरों ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
राज्य पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर निगम प्रबंधन द्वारा समय रहते पेंशनरों की दो माह की पेंशन जारी नहीं की गई। पेंशनरों के अन्य देय भत्ते जारी नहीं किए गए तो पेंशन परिवार सहित निगम एमडी कार्यालय का घेराव करेंगे।
राज्य पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि अप्रैल माह बीतने को है। मगर एचआरटीसी से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को अभी तक मार्च व अप्रैल माह की पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि पेंशनरों के अन्य भत्ते काफी लंबे अरसे से देय पड़े हुए है।
हालांकि उक्त मांगों को निगम प्रबंधन के समक्ष कई बार उठाया जा चुका है। मगर न तो अभी तक निगम के पेंशनरों को समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है और न ही तो पेंशनरों के अन्य भत्तों की अदायगी हो पाई है।