कोरोना के कारण इस वर्ष नहीं होगा राजगढ़ का बैशाखी मेला : एसडीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 04 April 2020
कोविड-19 के कारण इस वर्ष सिरमौर जिला का पारंपरिक शिरगुल देवता मेला राजगढ़ का आगामी 13 अप्रैल को आयोजन नहीं किया जाएगा ।
एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा और प्रदेश सरकार द्वारा भी सभी मेलों, कार्यक्रमों व सभी प्रकार के समारोह के आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है ताकि इस राष्ट्रीय आपदा में लोगों का इस महामारी से बचाव हो सके।
शिरगुंल देवता मंदिर राजगढ़ में शनिवार को मेला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा देवता के गुर से भी इस बारे अर्ज लगाई गई।
मंदिर कमेटी के प्रधान सूरत सिंह चौहान ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद मेले के आयोजन बारे विचार किया जा सकता है और मेला न लगाए जाने बारे शिरगुल देवता के गुर से आज्ञा भी ले ली गई है ।
गौर हो कि शिरगुल देवता के नाम पर हर वर्ष बैशाखी के अवसर पर राजगढ़ में मनाए जाने वाला मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है जिसमें सिरमौर के अतिरिक्त पड़ोसी जिला शिमला व सोलन के लोग मेले में शिरगुल देवता का आर्शिवाद लेते हैं ।
प्रधान सूरत सिंह ने बताया कि बैशाख की सक्रांति को परंपरा के अनुसार शिरगुल देवता की पूजा अर्चना केवल पुजारी द्वारा की जाएगी ।