तीसरे दिन भी बंद रहा नेशनल हाईवे पांच, 72 घंटों से किन्नौर नहीं पहुंच रही आवश्यक सामग्री 

तीसरे दिन भी बंद रहा नेशनल हाईवे पांच, 72 घंटों से किन्नौर नहीं पहुंच रही आवश्यक सामग्री 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ   17-09-2021

किन्नौर के प्रवेश द्वार पर मंगलवार रात भारी चट्टानें गिरने से अवरुद्ध मार्ग 65 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया है, जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

पुलिस चेक पोस्ट चोरा से थोड़ी दूर रामपुर की ओर पहाड़ी दरकने से एनएच-पांच मंगलवार रात साढ़े आठ बजे से बंद है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण अखबार, दूध व ब्रैड जैसी जरूरी चीजें भी पिछले तीन दिनों से किन्नौर नहीं पहुंच पाई हैं।

इन दिनों क्षेत्र में सेब सीजन अपने चरम पर है, परंतु एनएच अवरुद्ध होने के कारण बागबान अपनी फसल मंडी तक नहीं पंहुचा पा रहे हैं। 

यात्री भी जान जोखिम में डाल ब्लॉक प्वाइंट पार कर रहे हैं। एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि चट्टान तोड़ने के लिए ब्लास्ट किए जा रहे हैं। मार्ग बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन की भी सहायता ली जा रही है।