यंगवार्ता न्यूज़ - चौपाल 02-02-2022
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत पुजारली में पेड़ कटान के दौरान एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में एक महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुजारली ग्राम पंचायत में किरी के जंगलों में प्राइवेट सेल के तहत चीड़ के पेड़ों के कटान का कार्य चल रहा है। इस कार्य में एक निजी ठेकेदार के क़रीब 15 लोग काम कर रहे है।
दोपहर के समय माँ-बेटा जंगल में बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक चीड़ का पेड़ गिर गया और दोनों इसकी चपेट में आ गए। दर्दनाक हादसे में मां और बेटा दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रीना देवी (30) पत्नी राजेश कुमार एवं जितेश(3) पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव दियोठ तहसील बरोट जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नेरवा लाया गया। मृतकों के परिजनों को चौपाल के एसडीएम चेत सिंह द्वारा 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।
पुलिस थाना नेरवा के प्रभारी जयंत करुण गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया की मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया गया है। मामले को लेकर नियमानुसार एफ़आईआर दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।