यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-08-2021
दशमेश सेवा सोसायटी के एक बैठक आज यहां आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने की। बैठक में आगामी राशन वितरण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
सरबजीत सिंह ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोसायटी पौधा रोपण कार्यक्रम का भी आयोजन भी करेगी।
उन्होंने बताया कि आज कोरोना काल में पर्यावरण व पेड़ पौधों की जरूरत का एहसास लोगों को हो रहा है। जहां कोरोना की दूसरी लहर में लोग ऑक्सीजन के लिए भटकते नजर आए थे। जिसके बाद अब लोग स्वयं भी जागरूक हो रहे है और पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठा रहे है।
उन्होंने कहा कि इसी के तहत दशमेश सेवा सोसायटी लोगों को नि:शुल्क विभिन्न किस्मों के फलदार व औषधीय पौधे वितरित करेगी। ताकि लोग अपने घरों के आंगन व आसपास के क्षेत्रों में पौधा रोपण करें। उन्होंने कहा कि दशमेश रोटी बैंक के तहत प्रत्येक माह राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन होता है।
लेकिन इस मर्तबा शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए गुरुद्वारा परिसर में राशन वितरण होगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके घर द्वार पर ही राशन मुहैया करवाने के लिए सोसायटी के सदस्यों की ड्यूटी लगाई जाएगी। ताकि बरसात व भूस्खलन से सुरक्षित ही ग्रामीणों को उनके घरों पर ही राशन उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर बैठक में सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, दलबीर सिंह, अरविंद्र सिंह, दलीप सिंह, रणधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनिंद्र सिंह, सतविंदर सिंह, परमजीत सिंह अमनप्रीत सिंह व जसप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।