उद्योग निदेशक ने पड्डल मैदान का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा
27 दिसंबर को प्रस्तावित है ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 08-12-2021
मंडी में 27 दिसंबर को प्रस्तावित दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह को लेकर बुधवार को उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने आयोजन स्थल (पड्डल मैदान) का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शलिनी अग्निहोत्री और एडीएम राजीव कुमार,एसडीएम रितिक जिन्दल सहित अन्य अधिकारी उनके साथ रहे। बता दें, मंडी में समारोह का आयोजन 27 दिसंबर को पड्डल मैदान में प्रस्तावित है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर हिमाचल के उद्योग विभाग सहित मंडी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
उद्योग निदेशक ने बताया कि मंडी में होने वाले समारोह में 100 से अधिक निवेशकों के आने और लगभग 20 हज़ार करोड़ के निवेश की संभावना है। राकेश प्रजापति ने बताया कि इस समारोह में उन निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनका परियोजना निवेश 25 करोड़ से ज्यादा का है।
समारोह में विभिन्न विभाग अपनी विकास प्रदर्शनी भी लगाएँगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले धर्मशाला में नवम्बर 2019 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में करीब 96 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं को लेकर 700 से अधिक एमओयू साइन किए गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मशाला ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का शुभारम्भ किया था। इसके बाद शिमला में दिसंबर 2019 में हुए पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 13 हज़ार करोड़ की लगभग 250 परियोजनाओं को लेकर एमओयू साइन किए गए थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। उद्योग निदेशक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।