दहशत : अर्की उपमंडल में तेंदुए का का आतंक , दो युवकों पर झपटा आदमखोर

उपमण्डल अर्की में  इन दिनों तेंदुए का खतरा  बढ़ता ही जा रहा है । लोगों को आए दिन तेंदुए के हमले का शिकार होना पड़ रहा है । गत दिनों बाइक पर सवार अर्की से अपने घर  जा रहे  नेर गांव के दो युवकों पर राहु खेल मैदान के पास तेंदुए ने हमला कर दिया था,लेकिन बाइक चालक की  मुस्तेदी

दहशत : अर्की उपमंडल में तेंदुए का का आतंक , दो युवकों पर झपटा आदमखोर

 यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-10-2021

उपमण्डल अर्की में  इन दिनों तेंदुए का खतरा  बढ़ता ही जा रहा है । लोगों को आए दिन तेंदुए के हमले का शिकार होना पड़ रहा है । गत दिनों बाइक पर सवार अर्की से अपने घर  जा रहे  नेर गांव के दो युवकों पर राहु खेल मैदान के पास तेंदुए ने हमला कर दिया था,लेकिन बाइक चालक की  मुस्तेदी से दोनों युवक बच गए ।

तेंदुए के आतंक व जानमाल के नुकसान से बचने को लेकर आज ग्राम पंचायत पलोग के उप प्रधान तिलकराज शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी वन परिक्षेत्राधिकारी अर्की पवन कुमार से मिला । उन्होंने कार्यकारी वन परिक्षेत्राधिकारी को तेंदुए से हुए हमले को लेकर जानकरी दी ।

उन्होंने कहा कि पलोग व जलाणा पंचायत में तेंदुए का आतंक दिनोदिन बढ़ता जा रहा है जिससे ,दोनों पंचायतों के लोग डर के साये में जीने को मजबूर है । प्रतिनिधिमंडल ने विभाग से आग्रह किया कि वे तेंदुए को पकड़ने को लेकर कोई उचित कार्यवाही अमल में लाएं ।

 

 दूसरी ओर कार्यकारी वन परिक्षेत्राधिकारी  पवन कुमार ने कहा कि पलोग पंचायत में तेंदुए के आंतक को देखते हुए जल्द ही लोगों से राय मशवरा कर ,किसी उचित स्थान पर पिंजरा लगाया जाएगा,ताकि लोगों को तेंदुए के आंतक से बचाया जा सके ।

इस मौके पर ग्राम पंचायत पलोग के उप प्रधान तिलकराज शर्मा,पूर्व प्रधान योगेश चौहान,पंकज शर्मा,विशाल,हंसराज शर्मा,पुनीत,हेमराज सहित अन्य मौजूद रहे