दो दिनों में हिमाचल आएंगे करीब 40 हजार लोग, सीएम ने डीसी-एसपी को किया सतर्क
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-05-2020
सीएम जयराम ठाकुर ने आज सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात करते हुए कहा कि आने वाले दो दिन हिमाचल के लिए काफी अहम है।
इस दौरान अन्य राज्यों में फंसे करीब 40 हजार हिमाचलियों की घर वापसी होगी। उन्होंने का कि इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
सीएम ने सभी अधिकारियों से पूछा कि क्या कर्फ्यू में जो सात घंटें की ढील दी गई है वह पर्याप्त है, क्योंकि ऐसे सुझाव आ रहे हैं कि ढील को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कर दिया जाए।
उन्होंने बताया कि ये सुझाव आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए सामने आ रहे हैं। सीएम ने कहा है कि केंद्र ने मन बना लिया है कि धीरे-धीरे बाहर फंसे हुए लोगों की घर वापसी हो।
इसके लिए बेंगलूरू से एक ट्रेन 13 मई को ट्रेन ऊना पहुंचेगी। इसके बाद 13 मई को गोवा से चल कर एक और ट्रेन भी 15 मई को ऊना ही आएगी।
ऐसे में बाहर से आने वाले सभी लोग ऊना से बसों में अलग- अलग जिलों में भेजे जाएंगे और इन्हें वहां पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा। इसलिए विशेष प्रबंध किए जाने है।
उन्होंने ये भी बताया है कि महाराष्ट्र से भी बहुत सारे लोग वापस आने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद उनकी भी घर वापसी सुनिश्चित करनी है।