घर से बाहर घूमने पर मना किया तो पंचायत प्रधान पर कर दिया हमला, मामला दर्ज

घर से बाहर घूमने पर मना किया तो पंचायत प्रधान पर कर दिया हमला, मामला दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा 11-05-2020

पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत 3 लोगों ने पंचायत प्रधान पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कामला पंचायत के प्रधान इंद्र सिंह ने चुवाड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि गाड़ी ( एचपी 57-3252) में अज्ञात ड्राइवर व अन्य व्यक्ति विक्की पुत्र कर्म चंद व कर्म चंद पुत्र नेको राम देर रात क्षेत्र में घूम रहे थे।

इस दौरान जब पंचायत प्रधान ने इन लोगों को बाहर न घूमने और घर में रहने को कहा तो चालक वाहन समेत मौके से भाग गया।

उसके बाद विक्की पुत्र कर्म चंद व कर्म चंद पुत्र नेको राम ने पंचायत प्रधान के साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रधान के कपड़े भी फाड़ दिए व मौके से फरार हो गए।

प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ थाना चुवाड़ी में आईपीसी की धारा 353, 188, 269, 270, 271, 34 व आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 व हिमाचल प्रदेश महामारी नियंत्रण अधिनियम की धारा 6 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है।