दो महीने बाद मिला एचआरटीसी के लापता कैशियर का शव, जानिए क्या है मामला

दो महीने बाद मिला एचआरटीसी के लापता कैशियर का शव, जानिए क्या है मामला

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 19-09-2020

एचआरटीसी चंबा डिपो से दो महीने पहले लापता हुए कैशियर का शव चमेरा डैम में मिला है। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार निवासी धड़ोग के रूप में हुई है। वह एचआरटीसी चंबा डिपो में कैशियर के पद पर कार्यरत था। सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले ड्यूटी के दौरान अचानक लापता हो गया था।

परिजनों, एचआरटीसी कर्मचारियों व पुलिस ने उसे तलाशने के लिए रावी नदी सहित अन्य स्थानों पर सर्च अभियान चलाए। लेकिन उसका कहीं पर भी कोई पता नहीं लगा। शनिवार को अचानक चौहड़ा के पास चमेरा जलाशय में उसका शव बरामद हुआ।

डलहौजी थाना की टीम ने शव को जलाशय से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डलहौजी पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हाथ में पहनी मौली और अंगूठियों से उसकी पहचान हुई।

एचआरटीसी के चंबा डिपो में कर्मचारियों के भत्ते को डकारने को लेकर कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इसके बाद जांच को शिमला व धर्मशाला से टीम चंबा आई। टीम ने गड़बड़ी को लेकर जांच-पड़ताल भी की। इस जांच में कई कर्मचारी सस्पेंड भी किए गए हैं।

नरेंद्र कुमार पर जांच के दौरान कोई भी आरोप साबित नहीं हुए थे। लेकिन किन कारणों से वह अचानक लापता हो गया। इसका किसी को भी पता नहीं है। एसपी एस अरुल कुमार ने बताया कि चमेरा जलाशय में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इसकी पहचान नरेंद्र कुमार निवासी धड़ोग के रूप में हुई है।

उधर, कार्यकारी आरएम राज कुमार पाठक ने बताया कि कैशियर का शव मिलने के बारे में आला अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। बताया कि निगम के चंबा डिपो की तरफ से जो भी मदद होगी, परिवार की की जाएगी।