धान खरीद के लिए किसानों को दिसम्बर माह तक के दिए जा रहे टोकन,फसल हो रही खराब
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 18-10-2021
भारतीय किसान यूनियन सरकार, प्रशासन, एफसीआई,सिविल सप्लाई कार्पोरेशन तथा एपीएमसी का ध्यान पोंटा साहिब के खेतों में धान की फसल जो 15 दिन से भी पहले पक कर तैयार है। बारिश के कारण वह फसल गिर गई है और अब खराब हो रही है।
पहले ही उक्त महकमों की सुस्त कार्यविधि के कारण 15 दिन देरी से खरीद शुरू हुई है और किसानों को खरीद के लिए नवंबर और दिसंबर के टोकन नंबर दिए जा रहे हैं जबकि कुछ जगह तो फसलों की ऐसी हालत है कि किसान ना चाहते हुए भी उन्हें तीन-चार दिन से ज्यादा नहीं रोक सकते, जो मंत्री और अफसर खरीद केंद्र के रिबन कटाई के लिए आतुर थे।
उनको भी भारतीय किसान यूनियन कहना चाहती है कि आप की जिम्मेवारी सिर्फ रिबन कटाई पर ही खत्म नहीं होती पूरी फसल उठाना भी आप ही की जिम्मेवारी है। ऐसा ना करने पर आपको भी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
भारतीय किसान यूनियन उक्त सभी विभागों से प्रार्थना करती है कि खरीद में तेजी लाई जाए अगर बारिश का मौसम रहता है तो उसके लिए भी विकल्प होना चाहिए जिससे खरीद में व्यवधान ना पड़े और फसल की खरीद निरंतर तथा तेजी से हो।
भारतीय किसान यूनियन प्रशासन से कहना चाह रही है की यदि धान की फसल खराब हुई और किसी किसान का आर्थिक नुकसान हुआ तो उसके लिए प्रशासन और उक्त विभाग उत्तरदाई होंगे और किसान प्रशासन और सरकार दोनों की घेराबंदी करेंगे तथा इन्हीं विभागों से खराब हुई फसल का मुआवजा भी लेंगे ।