धारटी क्षेत्र 34 हजार नींबू के पौधे वितरित , खुशहाल बनेगे किसान : डा. बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-07-2020
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि जिस प्रकार सेब और टमाटर ने हिमाचल के किसानों और बागवानों की तकदीर बदल दी है ठीक उसी प्रकार नाहन क्षेत्र में नींबू की व्यावसायिक खेती भी किसानों का भाग्य बदल सकती है।
उन्होंने कहा कि नींबू की व्यावसायिक खेती के दृष्टिगत नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस बरसात के सीजन में एक लाख नींबू के पौधे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि धारटी क्षेत्र में आज रिकार्ड 34 हजार नींबू के पौधे किसानों को निशुल्क आबंटित किए गए हैं।
डा. राजीव बिन्दल आज नाहन विधानसभा के धारटी क्षेत्र के पंजाहल, जमटा, बनेठी और चाकली में नींबू के एक लाख पौधों के आवंटन अभियान के प्रथम दिवस के अवसर पर किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।
डा. बिन्दल ने कहा कि आज धारटी क्षेत्र के पंजाहल, जमटा, बनेठी और चाकली पंचायतों में रिकार्ड 34 हजार नींबू के पौधों का निशुल्क आवंटन किया गया है जो अपने आप में बहुत बड़ा कार्य है।
डा. बिन्दल ने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि जिस प्रकार सेब और टमाटर ने हिमाचल के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया ठीक उसी प्रकार नींबू की व्यावसायिक खेती से हमारे किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे।
उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र में 11 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नींबू की खेती के लिए अपना योगदान देने के लिए आगे आई हैं। डा. बिन्दल ने बताया कि उन्हें नींबू के पौधे लगाने की प्रेरणा नाहन विधानसभा क्षेत्र के मात्तर पंचायत से मिली है।
उन्होंने कहा कि मात्तर क्षेत्र में जिस प्रकार मेहनतकश किसानों ने नींबू को अपनी आय का जरिया बनाया है ठीक उसी प्रकार हम नाहन विधानसभा क्षेत्र के ऐसे उन सभी क्षेत्रों में नींबू के पौधे लगा कर किसानों की आय में बढ़ौतरी करने का प्रयास करेंगे जहां परम्परागत फसलें जैसे गेहूं, मक्की आदि की पैदावार जलवायु परिर्वतन और जंगली जानवरों के प्रकोप के कारण घट रही है।
उन्होंने कहा कि नींबू की खेती में जहां कम पानी की आवश्यकता है वहीं जगंली जानवरों और बंदरों इत्यादि से भी इसकी फसल को नुकसान न के बराबर है।
डा. बिन्दल ने इस अवसर पर धारटी क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 जुलाई को आॅनलाईन धारटी क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 जुलाई को 1.34 करोड़ रुपये लागत की कांडो-कत्याड़ सड़क का उदघाटन करेंगे और इसके साथ ही करीब 88 लाख रुपये की लागत से कन्योनघाट-सेर रेशला सड़क की आधार शिला भी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि 2.20 करोड रुपये की लागत से तैयार की जा रही जमटा-नौणी सड़क का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अनुप शर्मा, उद्यान अधिकारी डा. संतोष बक्शी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।