धर्मशाला में चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए भेजी 12.50 लाख की डीपीआर : एसडीएम

उपमंडल धर्मशाला के चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए 12.50 लाख की डीपीआर भेजी गई

धर्मशाला में चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए भेजी 12.50 लाख की डीपीआर : एसडीएम

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    28-02-2023

उपमंडल धर्मशाला के अंतर्गत योल और दाड़ी में एक-एक पैच ऐसे हैं, जहां पर अधिकतर दुर्घटनाएं घटित होती हैं। जिलाभर में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुरुस्त करने का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में उपमंडल धर्मशाला के चिन्हित 9 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए 12.50 लाख की डीपीआर भेजी गई है। 

यह जानकारी एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने दी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, उपमंडल कमेटी के साथ विभिन्न सड़क मार्गों का मुआयना किया जाएगा तथा यदि और भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाते हैं तो उनका भी सुधार किया जाएगा।

गौरतलब है कि डीसी कांगड़ा ने सभी एसडीएम और एक्सईएन को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर, उनमें सुधार के आदेश जारी किए हैं, जिसके सभी उपमंडलों में ब्लैक स्पॉट में सुधार किया जा रहा है। 

धर्मशाला उपमंडल के अंतर्गत स्टेट हाईवे में 9 ब्लैक स्पॉट हैं।  जिनमें सुधार को डीपीार तैयार करके भेजी है, जिससे ब्लैक स्पॉट दुरुस्त किए जा सकें और दुर्घटनाएं कम हों। 

धर्मशाला उपमंडल में स्टेट हाईवे में 9 ब्लैक स्पॉट को सुधारने के लिए 12.50 लाख की डीपीआर भेजी है। योल में एक पैच और दाड़ी में भी एक पैच है, जहां अधिक दुर्घटनाएं और वाहनों की टक्कर होती है। दुर्घटनाएं कम हों, इसके लिए ब्लैक स्पॉट को सुधारने के आदेश डीसी कांगड़ा की ओर से जारी किए गए हैं।