निजीकरण के विरोध में बैंकों की देशव्यापी हड़ताल, सिरमौर में भी बंद रहे सभी राष्ट्रीयकृत बैंक

निजीकरण के विरोध में बैंकों की देशव्यापी हड़ताल, सिरमौर में भी बंद रहे सभी राष्ट्रीयकृत बैंक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-03-2021

राष्ट्रीय कृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में देशभर में बैंक कर्मचारी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी आज सभी राष्ट्रीय कृत बैंक बंद रहे। जिला मुख्यालय नाहन में सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में नारेबाजी की।

बैंक कर्मचारियों ने यह भी ऐलान किया कि यदि बैंकों के निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने से गुरेज नहीं करेंगे।  

मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय कृत बैंक के अधिकारी राकेश वर्मा ने बताया कि राष्ट्र स्तर के आह्वान पर 15 व 16 मार्च को देश सहित सिरमौर जिला में भी सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहेंगे। यह दो दिवसीय हड़ताल बैंकों के निजीकरण के विरोध में की गई है। 

उन्होंने कहा कि  बैंकों के निजीकरण की बात कही है कर्मचारियों को मंजूर नहीं है। राकेश शर्मा ने केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं में बैंकों की अहम भूमिका रहती है। बावजूद इसके बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। 

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में ऐलान किया कि अभी बैंक कर्मचारी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर गए हैं। यदि फिर भी सरकार बैंकों क निजी करण करने पर उतारू होती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने से गुरेज नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बैंकों का निजीकरण न किया जाए। कुल मिलाकर बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल होने के कारण आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।