निजी विश्वविद्यालयों पर आयोग की कड़ी नजर, नए कुलपति की नियुक्त करने पर देनी होगी पूरी जानकारी 

निजी विश्वविद्यालयों पर आयोग की कड़ी नजर, नए कुलपति की नियुक्त करने पर देनी होगी पूरी जानकारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-12-2020

नए कुलपति नियुक्त करने वाले निजी विश्वविद्यालयों पर राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की कड़ी नजर रहेगी। निजी विवि को नियामक आयोग को नए कुलपति नियुक्त करने की पूरी जानकारी देनी होगी।

यूजीसी के नियम पूरे नहीं करने पर पांच विवि के कुलपति अपने पदों से इस्तीफे दे चुके हैं। इनकी जगह अगर दोबारा नियमों की अनदेखी कर नए कुलपति नियुक्त किए गए तो संबंधित विश्वविद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि निजी विवि स्वायत्त संस्थाएं हैं। अपने स्तर पर कुलपति को नियुक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन आयोग को कुलपतियों की नियुक्ति करने के बाद रिकॉर्ड देना होगा।

प्रदेश में उच्च शिक्षा देने वाले निजी विश्वविद्यालयों में यूजीसी के नियमों को धता कर की गई नियुक्तियों की अब परतें खुलना शुरू हो गई हैं। कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता को लेकर शुरू की गई जांच के बीच पांच निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति इस्तीफे दे चुके हैं। पांच कुलपतियों ने उन पर लगे आरोपों की दोबारा से जांच करने को आवेदन किए हैं।

अगले सप्ताह से इन आवेदनों पर दोबारा से विचार शुरू होगा। दो निजी विवि की ओर से आयोग के समक्ष अपना पक्ष नहीं रखा गया है। ऐसे में संभावित है कि आने वाले दिनों में और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के इस्तीफे भी हो सकते हैं। निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।