राहत : अब 30 अप्रैल तक जमा करवा सकेगें निजी स्कूलों की फीस : शिक्षा मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-March-2020
निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रदेश सरकार ने लगाम कसते हुए फीस जमा करवाने की मियाद को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के निर्देशानुसार यह फैसला लिया गया है।
इस संदर्भ में सभी निजी स्कूलों को ई मेल कर दी गई है। उधर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के सभी आईसीएसई, सीबीएसई तथा हिमाचल प्रदेश से संबंध निजी स्कूलों को इन आदेशों की अनुपालना करनी होगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लागू होने व देश में घोषित लॉकडाउन के तहत विद्यार्थियों व अभिभावकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इन आदेशों को न मानने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों ने अपनी इस मजबूरी और संक्रमण के खतरे को देख फीस जमा न करवाने का मामला उठा कर कर्फ्यू हटने तक इस पर रोक लगाने की मांग उठाई थी।
शिक्षा मंत्री, विभाग ने संज्ञान लेते हुए हालात सामान्य होने तक फीस लेने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।