यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-11-2021
राष्ट्रिय स्तर की नीट परीक्षा में बीआरसी इंस्टीटयूट के छात्रों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। सोमवार को जारी नतीजे में बीआरसी इंस्टिट्यूट की अदिति गुप्ता ने 579 अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।
इसके अलावा सुहानी अरोड़ा व अनन्या शर्मा को क्रमशः 555 व 515 अंक हासिल किये है। प्रिया, अभिलाष कंसल व शैवी शर्मा ने क्रमशः 476 , 439 व 430 अंक हासिल किए। इन छात्रों को मेडिकल संस्थानों में दाखिला मिलना तय है।
संस्थान की ईशा गुप्ता वैभव , शिखा , हर्षित , परी व वेदिका अच्छे अंक लेकर इंस्टीट्यूट और जिला का नाम रोशन किया है। छात्रों ने बेहतरीन अंक हासिल कर न केवल बीआरसी इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है बल्कि माता.पिता को भी गौरवान्वित किया है।
579 अंक हासिल करने वाली अदिति गुप्ता ने कहा कि बचपन से ही मेडिकल क्षेत्र में सेवाएं देने का जुनून रहा है। भविष्य में भी अपनी मेहनत को ईमानदारी से करने का प्रयास करेंगी। गौर हो कि बीआरसी संस्थान लगभग 14 सालों से लगातार प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट दे रहा है।
इस साल भी छात्रों द्वारा नीट परीक्षा में बेहतरीन परिणाम दिया गया है। बीआरसी संस्थान कोचिंग के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। यहां बच्चों को कड़ी मेहनत व अनुशासन में रखा जाता है।
संस्थान के समन्वयक पवन कुमार ममगाई ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि उन्हें एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बेहतरीन मेडिकल कॉलेजों में दाखिले मिलेंगे।