नौणी विवि ने इस वर्ष बेचे 90 हजार से अधिक फलदार पौधे
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-01-2021
हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित नौणी विवि में बीज और रोपण सामग्री सेल की बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गुठलीदार पौधों की अधिक मांग रही हैं।
कोविड के बीच नौणी और कंडाघाट में स्थित विश्वविद्यालय की चार नर्सरी से 2,500 से अधिक किसानों ने 90,000 से अधिक समशीतोष्ण पौधे खरीदे हैं।
5 जनवरी से रोपण सामग्री की वार्षिक बिक्री शुरू की। इसके लिए प्रत्येक दिन पौधों का आवंटन सिर्फ आवंटन लिस्ट के अनुसार ही किसानों को सीमित संख्या में किया गया।
निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन मांग फार्म भरकर पौधों के लिए आवेदन करने वाले किसानों की आवंटन सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी।
इसमें आवंटित पौधों की संख्या, तारीख और समय के साथ नर्सरी का नाम का उल्लेख किया गया था, जहां से इन पौधों को एकत्र किया जा सकता था। उच्च गुणवत्ता के कारण विश्वविद्यालय की ओर से तैयार की गई रोपण सामग्री की मांग प्रदेश सहित देशभर में रहती है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सेब, अनार, अंजीर, नाशपती, आड़ू, खुमानी, अखरोट व प्लम आदि की चुनिंदा किस्मों की शेष रोपण सामग्री की बिक्री 18 जनवरी से सभी के लिए खुली रहेगी।
इस साल, सेब की किस्मों में जेरोमाइन, रेड वेलॉक्स, स्कारलेट स्पर, ग्रानी स्मिथ और गाला किस्में बागवानों में लोकप्रिय रहीं।
नौणी और कंडाघाट में विश्व विद्यालय की नर्सरी की ओर से बांटी गई रोपण सामग्री के अलावा, मशोबरा, बजौरा, रिकांगपिओ, रोहड़ू, ताबो और चंबा में विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय स्टेशन/ केवीके में भी विभिन्न तारीखों को शीतोष्ण पौधों की आपूर्ति की गई है।