नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने आए परिजनों के साथ पुलिस कर्मी ने की बदसलूकी, दर्ज नहीं किया मामला 

नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने आए परिजनों के साथ पुलिस कर्मी ने की बदसलूकी, दर्ज नहीं किया मामला 

एसपी बोले , परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाही 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  09-03-2021

संपूर्ण भारत वर्ष में जहां एक और महिला दिवस आयोजन हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ गुरु की नगरी पांवटा साहिब में एक 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की वारदात सामने आई।

जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में एक प्रवासी मजदूर ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। 

परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर पांवटा साहिब पुलिस थाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बेइज्जत कर वापिस भगा दिया।

वही जब एसपी सिरमौर  डॉ. खुशाल शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया इस मामले में जिन पुलिस कर्मियों ने परिजनों को बेइज्जत कर वापस भगा दिया। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। 

हैरानी की बात तो यह है कि जब पूरा देश महिला दिवस का जश्न मना रहा था तो पुलिस कर्मी ने पीड़ित परिवार की शिकायत कर दर्ज करने के बजाए पीड़िता के परिवार को फटकार लगा कर भगा दिया।

पीड़िता के परिजनों के अनुसार ये प्रवासी मजदूर परिवार पांवटा साहिब के गुरुद्वारा श्रीकृपाल शीला के नजदीक बसी बस्ती में रहता है। इनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ। 

दुष्कर्म करने वाला भी प्रवासी है। यह परिवार सोमवार देर शाम नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि आरोपी दुष्कर्मी भी नाबालिग है।

दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची के संबंधी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ देर बैठा कर रखा। 

बाद में पुलिस कर्मियों ने उन्हें यह कह कर बेरंग लौटा दिया की हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। यही नहीं परिजनों का कहना है की पुलिस कर्मी ने तो यहाँ तक कहा की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला भी बिहार के ही है तो आपस में बेथ कर समझौता कर लो। 

उधर एसपी सिरमौर डा. खुशाल चंद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए है।

उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू की गे है साथ ही डीएसपी पांवटा को निर्देश दिए है की यदि किसी पुलिस कर्मी द्वारा पीड़ित के साथ बदसलूकी की गई है तो जाँच की जाएगी।