नालागढ़ में आग की भेंट चढ़ी 22 झुग्गियां राख में तब्दील,150 लोग बेघर
हिमाचल प्रदेश में अये दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं नालागढ़ में देर रात आग लगने से तकरीबन 22 झुग्गियां जलकर राख
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-05-2022
हिमाचल प्रदेश में अये दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं नालागढ़ में देर रात आग लगने से तकरीबन 22 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक वार्ड न. 2 सुरिंद्रा पब्लिक स्कूल के पास तकरीबन देर रात 2:30 बजे के करीब झुग्गियों में आग लग गई।
अग्निकांड में 22 झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गी में रहने वाले लोगों की मानें तो देर रात पहले एक झुग्गी में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, चारों तरफ शोर मचने लगा। जैसे-तैसे भाग कर सबने अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि वहां मौजूद तकरीबन सभी झुग्गियां जलकर राख हो गई।
मौके पर अग्निशमन की 5 गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक सभी झुग्गियों में पड़ा समान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि उनका सब कुछ खत्म हो गया है। बच्चों को दो वक्त की रोटी कैसे दें। वहीं अग्निकांड में एक गाय व एक बकरी भी आग की भेंट चढ़ गए।