यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 03-08-2022
हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन नशे की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। कुल्लू जिले में भी नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब कुल्लू पुलिस ने शास्त्री नगर में तीन युवकों के कब्जे से 7.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 43 हजार कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब शास्त्री नगर में गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि यहां पर किराए के कमरे में तीन युवक चिट्टे का कारोबार कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मकान में पहुंची। मकान में तीन युवक थे, जिनके पास से तलाशी के दौरान 7.98 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने जब पूरे कमरे की तलाशी ली तो 43 हजार 500 रुपए की नगदी भी बरामद की गई। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी कुल्लू गुर देव शर्मा ने बताया कि चिट्टे के साथ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवी सिंह-गांव बेदार, महेंद्र, गांव रॉयल तथा अक्षय-गांव सिद्ध बाड़ी लाहौल स्पीति के रूप में हुई है।
तीनों आरोपियों से अब पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह कब से यहां पर चिट्टे का कारोबार कर रहे थे और कौन-कौन लोग उनके साथ इस कारोबार में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चिट्टे के कारोबार से जुड़े हुए किसी भी आरोपी को पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।