निजी स्कूल एक जून ले सकेंगे स्कूल फीस ओर अन्य चार्जिज

निजी स्कूल एक जून ले सकेंगे स्कूल फीस ओर अन्य चार्जिज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-05-2020

हिमाचल के निजी स्कूल पहली जून से ट्यूशन फीस लेना शुरू कर सकते हैं। लॉकडाउन के चलते फीस वसूली पर लगाई गई रोक को सरकार ने हटाने का फैसला ले लिया है।

सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना में साफ लिखा गया है कि निजी स्कूल लॉकडाउन की अवधि का बिल्डिंग फण्ड , कम्प्यूटर फीस , स्पोर्ट्स फण्ड , मेंटेनेंस चार्ज तथा अन्य फण्ड ले सकते है । केवल फीस में बढ़ोतरी नही करेंगे।

सरकार के आदेशानुसार अब पहली जून से निजी स्कूल महीना वार ट्यूशन फीस लेने के लिए अभिभावकों को एसएमएस कर सकते हैं।

सरकार ने तिमाही की जगह एक-एक माह की फीस लेने की व्यवस्था की है। अभिभावकों पर मार्च से मई तक की ट्यूशन फीस का बोझ एक साथ ना पड़े। इसके लिए एक-एक माह की फीस लेने को कहा गया है।
https://mail.google.com/mail/u/0/?tab=wm#drafts?compose=GTvVlcSBmmBcZmdTQDMmJnXLZCWGMLGLfdxgfpTTmFFLmzJbsgjxDNLntNvGmSHjHcgffblqMhMQW
शीतकालीन स्कूलों में मार्च और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अप्रैल से यह फीस देय है। स्कूल बंद रहने तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को लेकर सरकार का फैसला मान्य रहेगा।

स्कूल शिक्षा बोर्ड सहित सीबीएसई, आईसीएसई वाले निजी स्कूलों को इन आदेशों का पालन करना होगा। सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई करवाने वाले स्कूल की ट्यूशन फीस ले सकेंगे।

लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यमों से न करवाने वाले स्कूल लेने के हकदार नहीं होंगे।