लाहौल घाटी में बादल फटने से भारी तबाही, पांच लोगों की मौत, 11 लापता बाढ़ आने से यातायात बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-07-2021
हिमाचल प्रदेश में मानसून का क़हर जारी है प्रदेश के अलग अलग घटनाओं में अब तक पांच लोग मारे गये हैं और 11 लोग लापता हैं। लाहौल घाटी के अनेक स्थानो में बादल फटने से भारी तबाही मचाई कई नालों में बाढ़ आने से उदयपुर केलंग का सम्पर्क कट हुआ है।
इस अचानक आयी बाढ़ में जाहलमा नाले का पुल बह गया है। वही लाहौल घाटी के अधिकतर इलाक़े में संचार व्यवथा भी ठप्प है ।
जाहलमा नाले में आई भयंकर बाढ़ से जाहलमा, गोहरमा, फुडा, कोठी व रपडिंग गांव में दहशत फैल गई। लगभग 15 मिनट बाढ़ ने तबाही मचाई।
बादल फटने से केलंग के शक्स नाले सहित, बिलिंग, लौट, शंशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से मनाली लेह मार्ग अबरुद्ध हो गया।
दूसरी ओर काजा मार्ग पर छोटा दड़ा नाले में बाढ़ आ गई जिससे काजा से आ रहे वाहन बातल व मनाली ग्राम्फू से काजा जा रहे वाहन छतड़डू में फंस गए हैं।
बीआरओ ने सड़क वाहली का कार्य देर शाम आरम्भ किया लेकिन अचानक तोजिंग नाले में बाढ़ से बीआरओ के एक मजदूर की मौत व 9लोग अभी भी लापता है । हालांकि राहत व बचाब कार्य युद्धस्तर पर जारी है लेकिन खराब मौसम व बारिश होने से दिक्क़ते आ रही है।
जिला प्रशासन ने जिले में जिले में आपदा बचाब के लिये एनडीआरएफ के दल बुला लिया है ताकि राहत व बचाब कार्य मे तेजी आये ।
वही म्यार घाटी में भी बादल फटने की घटना से म्यार नाला उफान पर है लेकिन संचार व्यबस्था ठप्प होने से घटना की सूचना नही मिल पा रही है और सड़क मार्ग जगह जगह अवरुद्ध होने से म्यार घाटी पहुँचना मुश्किल हो रहा है।
वही एक अन्य दुर्घटना में दो लोगों के बह जाने का समाचार है। चंडीगढ़ कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के बाद बंद हो गया है। राजधानी सहित प्रदेश के अनेक इलाक़ों में कल रात से तेज वर्षा जारी है।
इस बीच किन्नौर की सांगला छितकुल राष्ट्रीय उच्च मार्ग जो भारी चट्टानों के गिरने के कारण बटसरी के पास अवरुद हो गया था उसे खोल दिया गया है।
उपायुक किन्नौर अविद हुसैन सादिक ने बताया कि इस रोड को सिर्फ जो टूरिस्ट छितकुल में फसे हैं उन्हें वहाँ से बाहर निकालने के बाद फिर बंद कर दिया है।