हिमाचल सरकार अपनाएगी इलैक्ट्रिक पॉलिसी,सरकारी विभागों में खरीदी जाएगी इलेक्ट्रिक गाडियां : अग्निहोत्री

परिवहन को घाटे से उभारने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के मकसद से हिमाचल सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देगी। इसकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज सचिवालय में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रायल लेकर कर दी

हिमाचल सरकार अपनाएगी इलैक्ट्रिक पॉलिसी,सरकारी विभागों में खरीदी जाएगी इलेक्ट्रिक गाडियां : अग्निहोत्री

परिवहन व एचआरटीसी का घाटा कम करने के लिए सरकार की नई पहल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    19-12-2022

परिवहन को घाटे से उभारने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के मकसद से हिमाचल सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देगी। इसकी शुरुआत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज सचिवालय में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रायल लेकर कर दी है और ट्रांसपोर्ट विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे खुद इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया आज इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रही है और हिमाचल सरकार भी इलेक्ट्रिक पॉलिसी लाकर इसे अपनाने जा रही है।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी साढ़े 13 करोड़ के घाटे में चल रहा है। घाटे को कैसे कम किया इसको लेकर सरकार नए इनसिएटिव लेने जा रही है। 

सरकार की प्राथमिकता हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहन बड़े स्तर पर लागू करने की है। इसकी शुरुआत परिवहन विभाग से की जाएगी। अगले कुछ दिनों में परिवहन विभाग कुछ वाहनों की खरीद भी करेगा। एचआरटीसी में भी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी। इलैक्ट्रिक पॉलिसी को लेकर ड्राफ्ट केबिनेट में भी लाया जाएगा।