साहब ! लोग तो मारने को तैयार हो रहे, अब शहर की गंदगी कहां डाले

नगर परिषद क्षेत्र पांवटा साहिब के कर्मचारियों ने शहर के 13 वार्डों से खचाखच कूड़े से भरे डंपर पुलिस मैदान में खड़े कर दिए हैं।

साहब ! लोग तो मारने को तैयार हो रहे, अब शहर की गंदगी कहां डाले

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  12-01-2022

नगर परिषद क्षेत्र पांवटा साहिब के कर्मचारियों ने शहर के 13 वार्डों से खचाखच कूड़े से भरे डंपर पुलिस मैदान में खड़े कर दिए हैं। बता दे कि यह समस्या डंपिंग साइट के करीब केदारपुर के ग्रामीणों द्वारा नगर परिषद के डंपर चालकों के चेताने के बाद ये समस्या बढ़ गई है।

बता दें कि केदारपुर के ग्रामीण गांव के करीब कूड़ा संयंत्र स्थापित किए जाने का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बीते दिन डंपर चालकों को रास्ते में रोक कर सख्त शब्दों में चेताया है कि यदि वे कूड़े से भरे डंपर यहां लेकर आएंगे तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

नगर परिषद के कर्मचारी अनूप, अफलातून, भरत, कृष्णा, सलीम, बलवीर, शुभम, संजय, नरेश, श्याम ने पूछे जाने पर बताया कि केदारपुर डंपिंग साइट तक डंपर ले जाने से ग्रामीणों और कर्मचारियों के बीच तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में कूड़ा निष्पादन की समस्या बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी अपनी ड्यूटी के लिए प्रतिबद्ध हैं। उधर इस बारे में पूछे जाने पर एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों और नगर परिषद के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। जल्द ही बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।