आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों ने सूर्य की मदद से प्लास्टिक से बनाई हाइड्रोजन गैस
जो प्लास्टिक विश्व भर के लिए चिंता का विषय बन चुका है वही प्लास्टिक अब हाइड्रोजन उत्पादन का जरिया बनेगा। हम उसी हाइड्रोजन गैस की बात कर रहे हैं, जिसका फ्यूल भविष्य के लिए सबसे बेहतरीन माना
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 24-03-2022
जो प्लास्टिक विश्व भर के लिए चिंता का विषय बन चुका है वही प्लास्टिक अब हाइड्रोजन उत्पादन का जरिया बनेगा। हम उसी हाइड्रोजन गैस की बात कर रहे हैं, जिसका फ्यूल भविष्य के लिए सबसे बेहतरीन माना गया है, क्योंकि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। यह सब कर दिखाया है
आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने. आईआईटी मंडी के स्कूल आफ बेसिक साइंसेज के प्रोफेसर डा. प्रेम फेक्सिल सिरिल के नेतृत्व वाली टीम ने यह नई खोज की है।
उनकी टीम में डा. अदिति हालदार, रितुपर्णाे गोगोई, आस्था सिंह, वेदश्री मुतम, ललिता शर्मा और काजल शर्मा ने सहयोग दिया। खोजकर्ता प्रोफेसर डा. फेक्सिल सिरिल ने बताया कि उन्होंने प्लास्टिक को हाइड्रोजन और अन्य उपयोगी उत्पादों में बदलने में सक्षम फोटोकैटलिस्ट का विकास किया है।
फोटोकैटलिस्ट से केवल प्लास्टिक का ट्रीटमेंट ही नहीं बल्कि खाद्य पदार्थों के कचरे और अन्य बायोमास को फोटोरिफॉर्म करना और पानी के प्रदूषकों को विघटित करना भी मुमकिन होगा।
शोधकर्ताओं ने एक कैटलिस्ट विकसित किया है, जो प्रकाश के संपर्क में प्लास्टिक को हाइड्रोजन और अन्य उपयोगी रसायनों में बदलने में सक्षम है. कैटलिस्ट कठिन या असंभव प्रतिक्रियाओं को अंजाम देने वाले पदार्थ हैं और प्रकाश से सक्रिय होने पर उन्हें फोटोकैटलिस्ट कहा जाता है।
बता दें कि अधिकतर प्लास्टिक पेट्रोलियम से प्राप्त होता है, परंतु ये बायो-डिग्रेडेबल नहीं हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इसे आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता और ना तो ये पिघलता है और ना ही सड़ता है. अगर आप इसे जलाएंगे तो इससे निकलने वाला धुआं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है।