सराहां में नही रुक रहा पोलियो का प्रकोप, हर रोज रोगियों में हो रही बढ़ोतरी
पच्छाद के सराहां में लगातार पोलियो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से सराहां क्षेत्र में पिलिये के रोगी आ रहे हैं जिनकी तादात लगातर बढ़ रही
यंगवार्ता न्यूज़ - पच्छाद 19-12-2022
पच्छाद के सराहां में लगातार पोलियो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से सराहां क्षेत्र में पिलिये के रोगी आ रहे हैं जिनकी तादात लगातर बढ़ रही है। इसी समस्या का जायजा लेने के लिए पच्छाद प्रेस क्लब सराहां पेयजल योजना की पहली स्टेज पर पहुंचा।
जहां पर प्रेस क्लब ने उस टैंक का भी जायजा लिया जहां से सराहां के लिए पानी लिफ्ट किया जाता है इस अशिये खबरें प्रकाशित होने के बाद विभाग ने वाटर स्टोरेज टैंक की सफाई जरूर करवाई गई ।
जिसमेसे करीब एक गाड़ी के गंदगी निकाली गई है। यहाँ पर प्रेस क्लब के द्वारा उस नाला का भी निरक्षण गया जहाँ से पानी की सप्लाई के लिए पानी जाता हैं हालांकि जहाँ पर नाला थोड़ा चौड़ा है वहाँ पर पानी के साथ बह कर आये सड़े गले कपड़े जरूर मिले। जबकि एसवीन कॉलोनी की खड्ड के रिसाव जहाँ पर झील के पानी का रिसाव देखा गया।
वहीं आईपीएच विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि विभाग ने पानी की टेस्टिंग करवा ली है जिसकी रिपोर्ट बिल्कुल सही पाई गई है। लेकिन यदि विभाग ने पानी की जांच करवाई है और वो रिपोर्ट सभी पैरामीटर पर खरी है तो पीलिया जैसा जलजनित रोग क्षेत्र में कैसे ओर क्यों फेल रहा है।
बीएमओ पच्छाद डॉ सन्दीप शर्मा ने माना कि क्षेत्र में पीलिया रोग के रोगी लगतार मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी गंदे पानी से फैलती है सभी लोग पानी उबाल कर पियें।