नाहन में जिला परिषद में कांग्रेस को करना पड़ा हार का सामना : डॉ बिन्दल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-01-2021
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन क्षेत्र के पंचायत चुनावों में कांग्रेस के चंद नेताओं ने भ्रम फैलाने की कोशिश की परन्तु सच्चाई उनके सामने आ ही गई और नाहन खंड के अन्तर्गत आने वाली जिला परिषद की तीनों सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनकला से निर्मला देवी, काला आंब से पुष्पा देवी और ददाहू से श्री सुरेन्द्र सूर्या की जीत ने सिद्ध कर दिया कि ग्रामीण जनता ने भाजपा और भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है।
यह जीत नरेन्द्र मोदी, जगत प्रकाश नडडा और जयराम ठाकुर की नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि विजय संगठन के कौशल और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत भी है।
कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में शुरू से ही अपनी खराब स्थिति को भांपते हुए आमजन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया और चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस का यह भ्रम भी टूट गया।
जनता ने कांग्रेस और कांग्रेस की नीतियों को बहुत पहले नकार दिया था और आज एक बार पुनः सिद्ध हुआ कि हमारी जनता भाजपा के साथ है और विकास के साथ है।
डा. बिन्दल ने कहा कि भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने नाहन खंड की 18 बीडीसी सीटों में से 14 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है जबकि शेष बहुदा ऐसे उम्मीदवार हैं जो अपने आप ही विजित हुए हैं।
कांग्रेस की स्थिति तो ऐसी रही उसने कई बीडीसी सीटों पर अधिकारिक रूप से उम्मीदवार तक खड़े नहीं किए, या माना जा सकता है कि कांग्रेस की तरफ से कोई भी लड़ने का तैयार नहीं हुआ।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र के तहत 36 पंचायतों के चुनाव में भाजपा समर्थित 24 प्रधान विजित हुए हैं जबकि उप प्रधानों की संख्या 27 है, शेष पंचायतों में उम्मीदवार अपने स्तर पर ही विजित हुए हैं।
डा. बिन्दल ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजयश्री दिलवाने के लिए क्षेत्र की जनता का कोटि-कोटि अभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास के कारण ही यह संभव हो पाया है।
उन्होंने विजेता उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि समर्पण भाव से क्षेत्र के विकास के लिए डट जाएं और हम सब मिलकर नाहन क्षेत्र के विकास को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प धारण करें। उन्होंने चुनाव में दिन-रात मेहनत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए जीत की बधाई दी।