नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के रिपेयर और मैंटिनेंस पर व्यय होंगे 1.13 करोड़ रुपये : डॉ. बिंदल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-09-2021
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की रिपेयर, मैंटिनेंस, अपग्रेडेशन के अलावा नये पुलों का निर्माण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है ताकि सड़कों और पुलों के अभाव में नाहन क्षेत्र का विकास किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा विकास का माॅडल बन कर उभर रहा है।
डा. राजीव बिन्दल ने यह जानकारी आज नाहन में एक प्रेस सम्मेलन के अवसर पर दी। डा. बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र में बरसात के कारण सड़कों को हुए नुकसान को देखते हुए 1.13 करोड़ रुपये सड़कों के मैंटिनेंस और रिपेयर पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की रिपेयर सितम्बर में जैसे ही बरसात खत्म होगी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नाहन कुमारहटटी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाहन से बनेठी और नाहन से दो सड़का सड़क की टारिंग और इसके अपग्रेडेशन पर 22 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
डा. बिन् दल ने कहा कि नाहन शहर की सड़कों को लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद द्वारा रिपेयर किया जाएगा, यह कार्य भी बरसात समाप्त होते ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होेंने कहा कि नगर परिषद नाहन द्वारा विभिनन सड़कों, छोटे मार्गों की मुरम्मत और अन्य विकास कार्य पर 1.12 करोड रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। यह कार्य बरसात के उपरांत प्रारम्भ होंगे।
डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि नाहन क्षेत्र को नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक और बहुत बड़े पुल की सौगात प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मारकंडा नदी पर खजुरना में एक नया पुल 30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा जिसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार से मिल गई है।
डा. बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार द्वारा नाहन शहर को टनल की सौगात देने की दिशा में हम आगे बढे़ हैं। केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा टनल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने और समस्त कार्यों की निगरानी के लिए 5 करोड़ रुपये अनुमानित लागत के कंसलटेंसी टैंडर आमंत्रित किए गए हैं जो कि आगामी 6 अक्तूबर को खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यद्यपि नाहन में टनल निर्माण की यह आरम्भिक अवस्था है किन्तु फिर भी हम आशावान हैं कि हमें टनल की सौगात अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बढ़ते यातायात को देखते हुए और लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत कालाआम-पांवटा उच्च मार्ग पर आमवाला सैनवाला में बर्मापापड़ी टर्निंग प्वांट, नाहन दो-सड़का, कोलर और धौलाकुंआ में चार जंक्शन प्वाइंटस को विकसित किया जाएगा जिस पर 4.15 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन जंक्शन प्वाइंट के विकसित होने से जहां दुर्घटनाएं कम होंगी और वहीं सफर सुरक्षित बनेगा।