लाल सिंह शर्मा - हरिपुरधार 12-10-2022
नौहराधार में निर्माणाधीन दो करोड़ से बनने वाली सब्जी मंडी का कृषि एवं विपणन बोर्ड के चेयरमैन बलदेव भंडारी द्वारा विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। आज इस सब्जी मंडी का विधिवत निर्माण कार्य शुरू हो गया। उक्त ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह से नौहराधार में बनने जा रही सब्जी मंडी जमीन का कटिंग का कार्य सुचारु रूप से शुरू किया गया है। बता दे कि नौहराधार में सब्जी मंडी की लंबित मांग रही है। जो अब पूरी हो गई। इस सब्जी मंडी से तहसील नोहराधार की 16 पंचायतों के करीब 20 हजार से ज्यादा प्रगतिशील किसान लाभान्वित होंगे।
बलदेव भंडारी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि इस सब्जी मंडी में और बजट कि जरूरत पड़ेगी तो बोर्ड बजट मुहेया करवाएगा। वहीं बलदेव भंडारी द्वारा घंडूरी में करीब तीन करोड़ की लागत से बनी सब्जी मंडी भवन का भी विधिवत उद्धघाटन कर क्षेत्र के किसानों को समर्पित किया। जिसमें क्षेत्र के लोग अब लाभन्वित होंगे। नौहराधार में बनने जा रही तीन मंजिला फल व सब्जी मंडी के फर्स्ट फेज में 10 दुकानें तैयार होगी।
निचले फ्लोर में टॉयलेट व एपीएमसी का कार्यालय बनकर तैयार होगा और ग्राउंड फ्लोर में किसान भवन व गोदाम आदि बनाया जाएगा। दुकाने सबसे ऊपर सड़क के साथ बनेगी। आने वाले समय में इस फल व सब्जी मंडी के बनने से क्षेत्र के किसानों को सोलन , चंडीगढ़ , परमाणु आदि नहीं जाना पड़ेगा। इसके बनने से बाहर से व्यापारी अब यही किसानों की फसलों की खरीद करेंगे। जिसमें सेब, आडू, अन्य फल, व फैसले लहसुन, अदरक, मटर, टमाटर, मौसमी सब्जियां यही बिकेगी।
इस मौक़े पर प्रदेश के पूर्व एसटी एसी मोर्चा उपाध्यक्ष ब्लवीर सिंह , जिला मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा , बीडीसी अध्यक्ष मेला राम शर्मा , बोर्ड अधिशाषी अभियंता एचआर वर्मा , जल शक्ति मंडल के अधिशाषी अभियंता मनीष , स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह , जिला भाजपा सचिव दिनेश चौहान , मंडल उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह चौहान , प्रदेश भाजपा सदस्य नारायण सिंह , रविंद्र सिंह , पंचायत प्रधान चाढ़ना धर्मपाल सूर्या , शिव चंद , बीएन शर्मा , गुमान सिंह , अशोक ठाकुर , भारत भूषण चौहान , नरेंद्र सिंह , जेपी पुंडीर कमलनयन आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया।