सिरमौर से मंडी भेजी गई 50 बसें , नाहन डिपो के 50 रूट प्रभावित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-12-2021
प्रधानमंत्री के मंडी में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में सिरमौर जिला से एचआरटीसी बसें भेजे जाने का अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने विरोध जताया है।
सिरमौर जिला से परिवहन निगम की 50 बसों को सीएम कार्यक्रम के मद्देनजर मंडी भेजा गया है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को मंडी कार्यक्रम में पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि BJP कार्यकर्ताओ के कार्यक्रम में जाने से उनको कोई आपत्ति नहीं है पर इसके लिए पार्टी को अपने स्तर पर प्रबंधन करने चाहिए ताकि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग न हो।
संतोष कपूर कहा कि अकेले नाहन डिपो से दर्जनों बसें पीएम कार्यक्रम के लिए भेजी गई है जिसके चलते कई रूट बंद हुए हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक संगठन की के इस तरह के कार्यक्रम हो सरकारी तंत्र का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नाहन डिपो से 50 बसों को मंडी भेजा गया है जो 28 दिसंबर को वापस रूट पर पहुंचेगी। उन्होंने माना कि बसों के इस कार्यक्रम में जाने से जिला में 50 रूट सीधे तौर पर प्रभावित हुए है।