पच्छाद से पैराशूटी उम्मीदवार उतारा तो पच्छाद महिला कांग्रेस करेगी बगावत : पूनम ठाकुर
पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गंगू राम मुसाफ़िर के पच्छाद महिला मंडल संजीवनी साबित हो सकता है।
बोले गंगूराम मुसाफिर के अलावा और कोई उम्मीदवार मंजूर नहीं
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 02-01-2021
पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गंगू राम मुसाफ़िर के पच्छाद महिला मंडल संजीवनी साबित हो सकता है। लेकिन पच्छाद मंडल महिला के एलान से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शेमल हुई दयाल प्यारी की मुश्किलें बढ़ सकती है।
पच्छाद महिला कांग्रेस की बैठक राजगढ़ के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता पच्छाद मंडल महिला अध्यक्ष पूनम ठाकुर ने की। सभी महिलाओं ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जीआर मुसाफिर को पच्छाद कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही।
पूनम ठाकुर, परीक्षा चौहान, इंद्रा कश्यप, उषा तोमर, सुमन चौहान, ज्योति साहनी , श्रुति आदि नेत्रियों ने केंद्र व प्रदेश कांग्रेस के मुखिया को चेताया कि यदि पच्छाद में किसी अन्य उम्मीदवार को उतारा तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि जो बाहर के लोग पच्छाद में भितरघात करने का प्रयास कर रहे हैं, वे अब सहन नहीं किया जायगा। यदि फिर भी मुसाफिर की जगह किसी अन्य पैराशूट उम्मीदवार उतारा तो पच्छाद कांग्रेस नोटा का बटन दबाएगी जिसका फायदा भाजपा को हो सकता है।
इसलिए प्रदेश कांग्रेस के छुटभैये नेता पच्छाद की राजनीति में किसी भी तरह का हस्तक्षेप न करें। आज तक पच्छाद में जितने विकास हुए हैं वे सिर्फ जीआर मुसाफिर की देन हैं। इन दिनों पच्छाद में एक महिला नेत्री मंडल के साथ तालमेल न बिठाकर अपने लिए ही अलग से प्रचार करने में लगी हुई है।
यदि वह सच में कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ना चाहती, तो आने से पहले पच्छाद मंडल से शुरुआत करती। जिसके अपने परिवार यानी मंडल के साथ संबंध सही न हो, वह चुनाव कैसे लड़ सकती है।
इस अवसर पर सभी महिलाओं ने एक आवाज में कहा कि यदि किसी अन्य नेता को पच्छाद की कमान दी गई तो वह पुरजोर खंडन करेंगे। पच्छाद की राजनीति में बाहरी का हस्तक्षेप बहुत हो रहा है।
इसके लिए भी सभी महिलाओं ने चर्चा कर विरोध प्रकट किया। बैठक में परीक्षा चौहान, इंद्रा कश्यप, उषा तोमर, सुमन चौहान, ज्योति साहनी, श्रुति सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया।