पांच महीनों से आशा वर्करों को नही मिला वेतन , झूठा साबित हुआ उप मुख्यमंत्री वायदा

पांवटा साहिब की आशा वर्कर्स को अभी तक पिछले पांच माह से वेतन नही मिला है। अब आशाओं में सरकार के खिलाफ रोष है , क्योंकि उपमुख्यमंत्री ने झूठा वायदा वर्करों से किया। बता दें कि बीते माह आशा वर्कर्स ने नाहन सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया

पांच महीनों से आशा वर्करों को नही मिला वेतन , झूठा साबित हुआ उप मुख्यमंत्री वायदा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  18-05-2023

पांवटा साहिब की आशा वर्कर्स को अभी तक पिछले पांच माह से वेतन नही मिला है। अब आशाओं में सरकार के खिलाफ रोष है , क्योंकि उपमुख्यमंत्री ने झूठा वायदा वर्करों से किया। बता दें कि बीते माह आशा वर्कर्स ने नाहन सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया था , इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द उन्हें वेतन दिए जाने को लेकर आश्वासन भी दिया था जो कि अब झूठा साबित हो रहा है। 
 
 
आशा वर्कर का एक प्रतिनिधि मंडल इंटक के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अगुवाई में अपने वेतन को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब से मिला। इस मौके पर मौजूद सुभाष शर्मा ने बताया कि आशा वर्कर्स को जनवरी माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स ने अप्रैल माह में इधर- उधर से पैसे उधार लेकर अपने बच्चों की एडमिशन तक करवाई,इसके साथ ही वेतन न मिलने से इनके परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। 
 
 
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द आशा वर्कर को इनका वेतन दिया जाए नहीं तो वह प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर बबली, अनीता, जसविंदर और नीरजला व अन्य आशा वर्कर मौजूद रहे।