सैलानियों के लिए सोलंगनाला बहाल , अटल टनल को करना होगा इंतज़ार.....

सैलानियों के लिए सोलंगनाला बहाल , अटल टनल को करना होगा इंतज़ार.....

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली   14-12-2020

पर्यटन स्थल सोलंगनाला रविवार को पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया गया। हालांकि सैलानियों को अटल टनल रोहतांग के दीदार को अभी इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन सोलंगनाला में बर्फ के बीच पर्यटकों का मेला लग गया है। 

अटल टनल तक बीआरओ ने सड़क बहाल कर दी है, लेकिन बर्फ अधिक होने के कारण प्रशासन ने लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी है। मनाली व आसपास के क्षेत्रों में बर्फ बारी होने से क्रिसमस व न्यू ईयर को कारोबार बेहतर रहने की उमीद जगी है। 

मनाली आने वाले पर्यटकों की तादाद में भी लगातार इजाफा हो रहा है। सोलंगनाला सहित मनाली के पर्यटन स्थल फातरु व अंजनी महादेव में भी पर्यटकों की भरमार है। 

रविवार को दिन भर पर्यटकों ने खिली धूप के बीच स्कीइंग, स्नो स्लेज, स्नो स्कूटर, माउंटेन बाइक, घुड़सवारी व पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक खेलों का आनंद उठाया। पर्यटक नगरी मनाली में रविवार सुबह धूप खिलते ही मौसम सुहावना हो गया।

घाटी में खिली धूप के बाद बर्फ से ढंके पहाड़ भी चांदी से चमक उठे। बता दें कि शुक्रवार को घाटी में हुई बर्फबारी से यहां के पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ बर्फबारी फसलों के लिए भी काफी फायदेमंद है। 

बर्फबारी से किसान व बागबान भी खुश हैं। एडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि सोलंगनाला पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने अटल टनल तक सड़क बहाल कर दी है, लेकिन बर्फ अधिक होने के कारण पर्यटकों को अभी सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई है। मौसम साफ रहा तो एक-दो दिन के भीतर अटल टनल भी पर्यटकों के लिए बहाल कर दी जाएगी।