वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य हिमाचल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-09-2021
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश संभवत: वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्त्वाकांक्षी योजना है।
जिसके माध्यम से कोविड महामारी के दौरान लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। हिमाचल प्रदेश में 643 करोड़ रुपए का नि:शुल्क खाद्य वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी पहल है।
जिसका उद्देश्य कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में गरीबों, प्रवासी मजदूरों और बेरोजगारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना से देश की लगभग 80 करोड़ जनता लाभान्वित हुई है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में सात लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों को शामिल किया गया है, जिसके फलस्वरूप 29 लाख से अधिक आबादी इससे लाभान्वित हो रही है।
योजना के अंतर्गत 12 लाख से अधिक एपीएल राशन कार्डधारक भी लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे राज्य में 44 लाख से अधिक की आबादी को कवर किया जा रहा है।