प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर 5 दुकानदारों के काटे चालान
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 16-01-2021
प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर अंकुश लगाने के मकसद से जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा की अगुवाई में आज विभाग की टीम ने चंबा शहर में विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान विभागीय टीम ने 5 दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने के लिए 19 हजार रुपये का जुर्माना भी किया।
उपायुक्त डीसी राणा ने जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर कहा कि विभाग आगे भी निरंतर इस तरह के औचक निरीक्षण अमल में लाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।
उपायुक्त ने आम जनमानस का भी आह्वान करते हुए कहा कि वे पर्यावरण और प्रकृति के महत्व को समझते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग कदापि ना करें। पॉलीथिन का उपयोग करने से ना केवल हमारा पर्यावरण दूषित होता है बल्कि साफ- सफाई की व्यवस्था को बनाए रखने में भी पॉलिथीन सबसे बड़ी रुकावट रहती है।