प्रीतम कौर अध्यक्ष तो मयंक कर्मचारी महासंघ के प्रधान मनोनीत
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-10-20202
डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन कर्मचारी महासंघ के चुनाव मेडिकल कालेज नाहन में वरिष्ठ कर्मचारी नेता व जिला स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भारतभूषण चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इस चुनाव में पिछले चार वर्षों से लगातार मेडिकल कालेज नाहन कर्मचारी महासंघ का नेतृत्व कर रही प्रीतम कौर को एक बार फिर से मेडिकल कालेज कर्मचारी महासंघ नाहन के अध्यक्ष पद का दायित्व सर्वसम्मति से सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रीतम कौर ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह ईमानदारी से मेडिकल कालेज के कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं व अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल कालेज प्रशासन, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी।
उन्होंने मेडिकल कालेज के तमाम कर्मचारियों का सर्वसम्मति से उन्हें फिर से प्रधान पद का दायित्त्व सौंपे जाने का आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से मयंक सकलानी को वरिष्ठ प्रधान व संदीप कश्यप को महासचिव मनोनीत किया गया।
रजनी शर्मा को संयुक्त सचिव, जबकि दुर्गा सिंह, गोपाल सिंह, सीमा तोमर, अमित ठाकुर, गुरनाम सिंह, रंजना माटा, कमलेश शर्मा, सतीश राणा, अरुणा, विवेक कश्यप को मेडिकल कालेज कर्मचारी महासंघ का उपप्रधान मनोनीत किया गया है। शाहिदा को वित्त सचिव, इंद्र सिंह को सह-वित्त सचिव, जबकि यासमिन शेख को संगठन सलाहकार मनोनीत किया गया है।
इसके अलावा आशु चौधरी को प्रचार सचिव, शालिनी को ऑडिटर, महेश कुमार को प्रधान सलाहकार, जबकि सुनील शर्मा को प्रेस सचिव बनाया गया है। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत नवनियुक्त प्रधान प्रीतम कौर ने बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि गत चार वर्षों से वह मेडिकल कालेज कर्मचारी महासंघ का नेतृत्व कर रही थीं तथा इस बार फिर से उन्हें प्रधान पद का दायित्व दिया गया है।