प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति कृत संकल्प है प्रदेश सरकार : जगत सिंह नेगी

जनजातीय जिला किन्नौर का छितकुल व सांगला क्षेत्र है पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण। यह बात राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने 11 दिवसीय जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान जिला के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र छितकुल में आम जनता को संबोधित करते हुए

प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति कृत संकल्प है प्रदेश सरकार : जगत सिंह नेगी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  01-06-2023
 
जनजातीय जिला किन्नौर का छितकुल व सांगला क्षेत्र है पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण। यह बात राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने 11 दिवसीय जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान जिला के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र छितकुल में आम जनता को संबोधित करते हुए कही। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल देव भूमि होने के साथ-साथ एक पर्यटन स्थल है तथा जनजातीय जिला किन्नौर अपने पारम्परिक रीति-रिवाज, वेशभूषा व नैसर्गिक सौंदर्य के कारण एक बहुत ही आकर्षक व मनमोहक पर्यटक स्थल है। 
 
 
उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से जिला का छितकुल व सांगला क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण स्थल है। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि छितकुल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के दृष्टिगत नागस्ति बैरियर को शीघ्र ही स्थानान्तरित किया जाएगा ताकक दूमति व इसके साथ लगते क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त छितकुल में सिवरेज प्रणाली का कार्य तुरंत प्रभाव से किया जाएगा ताकि छितकुल और अधिक सुदंर व मनमोहक पर्यटन स्थल बन सके। उन्होंने कहा कि बस-स्टैंड के साथ सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा तथा सड़क की मुरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। 
 
 
उन्होंने कहा कि छितकुल व सांगला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पैरागलाईडिंग, रिवर-राॅफ्ंिटग इत्यादि साहसिक पर्यटक खेलों की शुरूआत की जाएगी। इससे जहां क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी वहीं जिला के युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है जिसका उद्धारण है पुरानी पेंशन योजना की बहाली। इसी तरह प्रदेश की जरूरतमंद महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक पेंशन देने के वादे को भी सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है तथा अधिकतर जरूरतमंद महिलाओं को मासिक पेंशन प्रदान की जा चुकी है। 
 
 
इसके अतिरिक्त निःशुल्क 300 यूनिट बिजली प्रदान करने की दिशा में भी प्रदेश सरकार चरणबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर बीपीएल के 51 परिवारों को एलईडी सोलर लैंप वितरित किए। इसके उपरांत राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बटसेरी ग्राम पंचायत का दौरा कर आम जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर किन्नौर जिला का नाम देश व प्रदेश भर में रोशन करने वाले बटसेरी के अमित नेगी भी उपस्थित थे। जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला के भूमिहीन लोगों को भूमि दिलाने के प्रति तत्परता से कार्य कर रही है। 
 
 
उन्होंने कहा कि नौ-तोड़ के माध्यम से जिला के जरूरतमंद लोगों को भूमि दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कार्यरत है। इसके अलावा एफआरए के माध्यम से लोगों को भू-पट्टे प्रदान करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन शीघ्र ही जिला में किया जा रहा है। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी का इस अवसर पर महिला मण्डल रक्च्छम द्वारा पारम्परिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष उमेश नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक भावानगर नरेश सहित, विभिन्न ग्राम पंचायत के प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।