प्रदेश की सीमा पर पहुंचते ही पर्यटकों की जांची जाएगी ऑनलाइन बुकिंग व कोरोना रिपोर्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-07-2020
हिमाचल में सैलानियों को आने की सरकार से मंजूरी मिलते ही पर्यटन विभाग ने इसको लेकर मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) जारी कर दिया है।
प्रदेश में आने से 72 घंटे पहले आईसीएमआर से पंजीकृत लैब से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वालों को प्रदेश में आने दिया जाएगा।
प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंचते ही इन सैलानियों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट और प्रदेश के होटल में कम से कम पांच दिन के लिए करवाई गई ऑनलाइन बुकिंग को जांचा जाएगा।
जिला प्रशासन बॉर्डर से संबंधित होटल में बुकिंग को लेकर पूछताछ करेगा। सैलानियों के होटल पहुंचने पर इसकी जानकारी बॉर्डर से पूछताछ करने वाले अधिकारियों को होटल प्रबंधन द्वारा देनी होगी।
आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। होटल में पहुंचते ही सैलानियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडिंग, साइट सीन, वाटर स्पोर्ट्स, होम स्टे, बीएंडबी, रेस्टोरेंट और शादी समारोह को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
पर्यटन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रदेश में आने से 48 घंटे पहले टूरिस्ट की कैटेगिरी में कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट का साथ लाना होगा।
प्रदेश के बॉर्डर पर पहुंचते ही इन सभी औपचारिकताओं की जिला प्रशासन की ओर से जांच की जाएगी। होटल पहुंचने पर वहां का स्टाफ भी जांच करेगा। टैक्सी चालकों को तय नियमों के मुताबिक ही सवारियों को बिठाना होगा।
म्यूजियम, पार्क, जू और ऐतिहासिक भवनों को देखने के लिए पहले ही वहां के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। प्रदेश के पारंपरिक वस्त्रों को किराये पर लेकर फोटो खिंचवाने पर रोक लगाई गई है।
साहसिक पार्क में सिर्फ 60 फीसदी ऑक्यूपेंसी को मंजूरी दी गई है। रोजाना यहां पर सैनिटाइजेशन भी करनी होगी। रेस्तरां में आने वाले सभी लोगों का तापमान जांचा जाएगा। इसके अलावा अगर कोई परिवार के साथ आता है तो वे टेबल भी शेयर कर सकते हैं।