प्रदेश के 9700 मेधावियों के लिए लैपटॉप खरीद प्रक्रिया फिर शुरू 

प्रदेश के 9700 मेधावियों के लिए लैपटॉप खरीद प्रक्रिया फिर शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   09-02-2021

प्रदेश के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले 9700 मेधावियों के लिए लैपटॉप की खरीद शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जैम पोर्टल के माध्यम से टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। इसी माह टेंडर प्रक्रिया पूरी कर खरीद शुरू होने की संभावना है। 

इससे पहले दो बार किसी भी कंपनी के नहीं आने के चलते शिक्षा विभाग टेंडर प्रक्रिया रद्द कर चुका है। स्कूलों में दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों सहित कॉलेजों के विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने हैं। इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन से विवाद के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय खुद खरीद कर रहा है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।

पहली बार उच्च शिक्षा निदेशालय खुद लैपटॉप की खरीद कर रहा है। बीते वर्ष मार्च में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण शिक्षा निदेशालय ने मार्च 2020 में शुरू की खरीद प्रक्त्रिस्या को रद्द कर दिया था।

इस दौरान टेक्निकल बिड नहीं हो सकी थी। नवंबर में लैपटॉप खरीद के लिए टेंडर  प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई थी। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में टेंडर खुलने की आखिरी तारीख थी लेकिन कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। बीते दो वर्षों से लैपटॉप की खरीद प्रक्रिया कई कारणों से स्थगित होती आ रही है।

शैक्षणिक सत्र 2017-18 की खरीद प्रक्रिया विवादित होने के चलते राज्य इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन के माध्यम से खरीद नहीं करने का फैसला 2019 ही ले लिया गया था। 

जैम पोर्टल के माध्यम से की जाने वाली लैपटॉप की खरीद के लिए एक कमेटी बनाई गई है। स्कूलों में दसवीं-बारहवीं कक्षा के 4400-4400 विद्यार्थियों और कॉलेजों के 900 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने हैं।