प्रदेश में कोरोना से 19वीं मौत, महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-08-2020
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं प्रदेश में कोरोनावायरस से 19वीं मौत हो गई है।
48 वर्षीय महिला का टांडा अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीते दिन ही इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद महिला को कोविड अस्पताल धर्मशाला में शिफ्ट किया गया था।
बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई। महिला चंबा के डलहौजी क्षेत्र की रहने वाली थी। डीसी राकेश प्रजापति ने महिला की मौत की पुष्टि की है। वहीं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
संक्रमित कर्मचारी की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ की बताई जा रही है। संक्रमित कर्मचारी के विभाग को सील कर दिया गया है। वहीं एचपीयू में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ईसी, कोर्ट चुनाव भी टल सकते हैं।
कर्मचारी संघ एचपीयू को सात दिनों के लिए बंद रखने की मांग को लेकर कुलपति से मुलाकात कर रहे हैं। गौरतलब है कि एचपीयू में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है। इससे पहले यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल में एक कर्मी संक्रमित निकला था।