फर्जी डिग्री प्रकरण : सूबे के इन चार निजी विश्वविद्यालयों में नहीं होंगे दाखिले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-07-2020
हिमाचल में फर्जी डिग्री की जांच के बीच प्रदेश के चार निजी विश्वविद्यालयों में दाखिलों पर रोक लग गई है। राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है।
सोलन, शिमला, ऊना और कांगड़ा जिला में ये चार निजी विवि हैं। इन विवि के रजिस्ट्रारों को पत्र जारी कर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अगले आदेशों तक दाखिले नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आयोग ने एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी, अरनी यूनिवर्सिटी काठगढ़ जिला कांगड़ा, मानव भारती यूनिवर्सिटी कुम्हारहट्टी जिला सोलन और इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी हरोली जिला ऊना में दाखिले नहीं करने के आदेश जारी किए हैं।
आयोग की सचिव सुषमा वत्स की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि विश्वविद्यालयों के एक्ट सहित आयोग के एक्ट का पालन नहीं करने पर यह फैसला लिया गया है। इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ पुलिस जांच अभी जारी है।
चारों निजी विश्वविद्यालयों की भूमिका अभी तक संदिग्ध है। ऐसे में जांच पूरी होने तक इन विवि में दाखिले नहीं किए जा सकते।
बता दें कि बीते दिनों ही आयोग ने अरनी विवि में पाई गई कई अनियमितताओं के चलते पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को विवि के चांसलर, प्रो चांसलर, वीसी और रजिस्ट्रार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
इसके अलावा इंडस विवि में पढ़ाने वाले एक शिक्षक की डिग्री भी बीते दिनों फर्जी पाई है। उधर मानव भारती विवि और एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के खिलाफ भी जांच जारी है। मानव भारती यूनिवर्सिटी के मालिक को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।