प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण को मुख्यमंत्री आजीविका गारंटी योजना से जोड़ा जाएगा, लोगों को मिलेगा रोजगार 

प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण को मुख्यमंत्री आजीविका गारंटी योजना से जोड़ा जाएगा, लोगों को मिलेगा रोजगार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-01-2021

हिमाचल प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण को मुख्यमंत्री आजीविका गारंटी योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना में सभी शहरी निकायों में अभी तक 4000 से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। 

यह जानकारी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पूर्ण राजस्व दिवस पर हर घर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का शुभारंभ करते वक्त दी।

उन्होंने स्वच्छता साथियों और उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि यह अभियान कूड़े के उचित निष्पादन पर केंद्रित है। लोगों से अपील की कि स्वच्छता साथियों का अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत का सपना देखा व पूरा देश मिशन मोड पर उसे पूरा करने में लग गया।

कूड़े को कभी भी खुले में नालों व पानी के स्रोतों में न फेंके और न जलाएं, ऐसा करने से वायु, पानी, धरती, और पर्यावरण प्रदूषित होता है। कई बीमारियां पैदा होती हैं। 

यह अभियान पूर्ण राजत्व दिवस पर शुरू होकर हिमाचल दिवस को समाप्त होगा। इसके बाद विभाग ओडीएफ प्लस का दर्जा पाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

शहरी विकास विभाग के सचिव रजनीश, निदेशक राम कुमार गौतम, शिमला नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली भी मौजूद रहे।