प्रदेश में 14 फरवरी को वेलेंटाइन दिवस के दिन बारिश और बर्फबारी के आसार

हिमाचल में प्रेमी जोड़े बारिश की फुहारों के बीच वेलेंटाइन-डे मनाएंगे। मौसम विभाग ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन दिवस के दिन मौसम के करवट बदलने के आसार

प्रदेश में 14 फरवरी को वेलेंटाइन दिवस के दिन बारिश और बर्फबारी के आसार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-02-2022

हिमाचल में प्रेमी जोड़े बारिश की फुहारों के बीच वेलेंटाइन-डे मनाएंगे। मौसम विभाग ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन दिवस के दिन मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। 14 फरवरी से प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हो सकते है। 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 13 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबकि 14 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान भरी बारिश व बर्फबारी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 

मौैसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 13 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी आ सकती है।

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी के बाद हालात अभी तक सामान्य नहीं हुई है। प्रदेश में अभी भी 143 सड़कें बंद हैं। इनमें तीन स्टेट हाई-वे सहित एक एनएच भी शामिल है। लाहुल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 92 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 7 चंबा, किन्नौर, 11 कुल्लूु, 13 मंडी और 19 सड़कें शिमला जिला में बंद है।