प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर से टेलीफोन पर कोविड पर की बातचीत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-05-2021
प्रधानमंत्री ने प्रदेश के कुछ ज्यादा प्रभावित जिलों में दिये सख्ती बरतने ने निर्देश, एक दो दिनों में सरकार इन हॉट स्पॉट जिलों में और सख्ती को लेकर कर सकती है फैंसला।
मुख्यमंत्री ने कहा पीएम ने ली स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी हर तरह की विस्तृत जानकारी, स्वास्थ्य संबधी हर तरह से रखी जाए लोगों का विशेष ध्यान।कर्फ़्यू काल मे आम जनता ले साथ न हो मज़दूरों और गरीब लोगों को खाने पीने और कमाने की ज़रूरत।
प्रधानमंत्री ने प्रदेश को दिया है हर संभव मद्दत का भरोसा । दवाई से लेकर वैक्सीन और रेडेंसीवीर जैसी ज़रूरी दवा और ऑक्सीजन आदि की कमी। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री के पास थी हिमाचल प्रदेश सम्बंधी हर ज़िले और क्षेत्र की स्वास्थ्य सबंधी जानकारी।
सीएम ने कहा हिमाचल पूरी तरह कोविड से निपटने के लिए तैयार। सबसे पहली प्राथमिकता लोगों का जीवन बचाना, लेकिन केंद्र से प्रदेश ने की है सी और डी टाईप सिलेंडर की मांग ।