सूरला स्कूल के छात्र-छात्रों ने सीखे सुरक्षा व हैल्थ के गुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरला  के हेल्थ केयर व सिक्योरिटी विषय के छात्र छात्राओं ने आज डॉ वाईएस परमार मेडिकल कालेज अस्पताल नाहन का भ्रमण

सूरला स्कूल के छात्र-छात्रों ने सीखे सुरक्षा व हैल्थ के गुर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    21-02-2022

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरला  के हेल्थ केयर व सिक्योरिटी विषय के छात्र छात्राओं ने आज डॉ वाईएस परमार मेडिकल कालेज अस्पताल नाहन का भ्रमण किया। इस दौरान यहां छात्रों ने फर्स्टएड के माध्य्म से प्राथमिक उपचार के गुर सीखें तो वहीं यहाँ तैनात सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा के गुर भी सीखे हैं। 

स्कूल शिक्षिका शुष्मीता कवंर व अनु ने बताया कि आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरला स्कूल के 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के हेल्थ केयर व सिक्योरिटी विषय के छात्र-छात्राएं नाहन अस्पताल पहुंचे हैं । जहां इन्हें एनएसडीसी के तहत हेल्थ संबधित व सुरक्षा समन्धित विषयों पर जानकारी दी जा रही हैं। 

उन्होंने बताया कि आने वाले 3 दिनों तक यह छात्र सिक्योरिटी व हेल्थ केयर विषय पर ट्रेंनिग लेंगे ताकि अपने अपने क्षेत्रों में अगर आवश्यकता पड़े तो छात्र इस ट्रेंनिग का लाभ उठा सकें । उन्होंने बताया कि आज छात्रों को फर्स्टएड के बारे जानकारी दी गयी । 

हेल्थ केयर विषय की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने आज नार्मल ब्लड प्रेशर, पल्स चेक करना एवं टेंपरेचर की जांच करने समेत आइसोलेशन वार्ड में किस तरह से कार्य होता है के बारे विस्तार से जानकारी हासिल की है उन्होंने बताया कि इस दौरान फर्स्ट एड में ड्रेसिंग आदि के बारे भी विशेषज्ञों ने उन्हें जागरूक किया ।